(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
कैथल के एसडीएम ब्रह्म प्रकाश को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि ब्रह्म प्रकाश बतौर एसडीएम रिटर्निंग ऑफिसर भी थे।
एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी की रैली की परमिशन रद्द करने और गालियां लिखने के मामले में 5 कर्मचारी पहले सस्पेंड हो चुके हैं। तो वहीं अब एसडीएम ब्रह्म प्रकाश पर भी गाज गिरी है। हरियाणा सरकार की ओर से सस्पेंशन के ऑर्डर जारी किए गए हैं।
निलंबन अवधि के दौरान ब्रह्म प्रकाश को निर्वाह भत्ता और अन्य भत्ते का भुगतान किया जाएगा। जो उन्हें हरियाणा सिविल सेवा नियम 2016 के अध्याय 7 के नियम -83 के तहत स्वीकार्य हैं।