(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
अंबाला जिले की नगर निगम जो कि अकसर सुर्खियों में बनी रहती है, तो वहीं अब चेतन चौहान नाम के कांग्रेसी नेता ने भी स्वच्छता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका ये कहना है कि, ‘अंबाला की मुखिया कहीं जाने वाली नगर निगम में शक्ति रानी शर्मा और विधायक एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप में काफी व्यस्त है और उनका ध्यान शहर की तरफ नहीं जा रहा इसलिए शहर का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते उन्होंने खुद सफाई अभियान शुरू कर अपने शहर को स्वच्छ शहर बनाने का संकल्प लिया है’
चेतन चौहान का ये कहना है कि हर हफ्ते यह सफाई अभियान चलाया जाएगा और उनकी टीम मिलकर शहर को साफ सुथरा बनाएगी। कांग्रेसी नेता का तो ये भी कहना है कि, ‘सरकार द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा चलाया गया था और हर शहर में चेकिंग कर स्वच्छता की रैंकिंग दी जाएगी पर अंबाला के हालातो से कोई भी अछूता नहीं है अंबाला में जगह- जगह गंदगी के अंबार लगे हुए हैं’
बता दें कि कांग्रेसी नेता चेतन चौहान ने और उनकी टीम ने शहर के कई इलाकों को साफ करने का कार्य भी शुरू कर दिया है। हाल ही में सेक्टर 8 के एरिया में सफाई अभियान चलाया गया था।