(ब्यूरो रिपोर्ट पंखिल वर्मा)
क्या भाजपा सरकार के 9 साल के शासन में ‘अन्नदाता’ किसान के हालात बदले हैं? क्या किसान आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है या फिर आज भी किसान अपने हालातों से समझौता करने को मजबूर है? ये सवाल इसलिए क्योंकि हरियाणा की मनोहर सरकार जो कि अकसर किसानों के विकास को लेकर बड़े- बड़े दावे करती है, अपनी नीतियों की बड़ाई करती है। तो वहीं इसके उलट विपक्ष के नेता सरकार को घेरते हैं और किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हैं।
ऐसे में किसका पक्ष सही है और किसान इस सरकार के काम काज को लेकर क्या सोचते हैं इसका जवाब हमने खुद किसानों से ही जाना। जींद और फतेहाबाद के किसानों से बातचीत की गई और उनके हालातो के बारे में जानकारी ली गई। आपको ये बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत ऑडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों से संवाद किया और उन्हीं किसानो से हमने जमीनी हकीकत के बारे में जाना।
जींद जिले के नरवाना विधानसभा में ढाकल गांव के किसान सुनील की माने तो सीएम ने किसानों से खेतीबाड़ी से जुड़े समस्याओं व सुझावों के बारे चर्चा की थी। सुनील नाम के किसान का कहना था कि, ‘सीएम मनोहर लाल किसानों से जुड़ी समस्याओ के समाधान के लिए खुद भी तत्पर रहते हैं और अपने अधिकारियो को भी निर्देश देते हैं’। इस किसान का ये भी कहना था कि, ‘आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ था कि किसी सीएम ने कभी किसानों से इस तरीके से बातचीत की होगी। सुनील नाम के किसान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मनोहर सरकार के द्वारा जो योजनाएं हैं उसका लाभ उठाएं क्योंकि सरकार जनता का हित चाहती है’।
तो वहीं फतेहाबाद के टोहाना से रत्ता गांव के कुलदीप नाम के किसान से भी हमने जानकारी ली। कुलदीप का कहना था कि इन्होंने सीएम से फार्मिंग मशीनो की सब्सिडी को लेकर बातचीत की थी। जिस पर सीएम मनोहर लाल की ओर से आश्वासन दिया गया है कि 7 दिन के भीतर उन्हें कृषि यंत्रों पर सब्सिड दिलवा दी जाएगी। तो वही कुलदीप सिंह ने अपने गांव में आए बाढ़ के हालातों पर भी जानकारी दी थी। जिस पर सीएम ने इन्हें आर्थिक सहायता के रूप में 10 हजार देने का आश्वासन दिया है।
इन किसानों का यही कहना था कि मनोहर लाल प्रदेश के पहले ऐसे सीएम हैं जो कि किसानों से बातचीत करते हैं, उनके हालातों के बारे में जानकारी लेते हैं। किसानों ने ये भी कहा कि सीएम किसानो की हरसंभव मदद करते हैं और समय समय पर वे अधिकारियो से भी रिव्यू लेते रहते हैं।