(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
राजमिस्त्री से आशिकी के चक्कर में एक पत्नि ने अपने टीचर पति को ही मौत के घाट उतार दिया। हैरान कर देने वाला ये मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है, जो कि बहुचर्चित टीचर राजेश गौतम हत्याकांड से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने आरोपी पत्नि पिंकी, उसके प्रेमी और साथी को जेल भेज दिया है।
खबरो की माने तो पिंकी ने प्रेमी शैलेंद्र सोनकर के साथ मिलकर 4 नवंबर को पति की हत्या करवा दी थी। हत्या के दिन का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सुबह 5ः30 बजे राजेश गौतम घर से टहलने के लिए निकला था, जिसके बाद पिंकी ने प्लानिंग कर रखी थी कि हत्या देखने में हादसा लगे।
पूरी प्रॉपर्टी और क्लेम का पैसा हड़पने के लिए ये साजिश रची गई थी। जिसके बाद वो प्रेमी के साथ आराम से जिंदगी गुजारेगी।गौरतलब है कि 4 नवंबर को पुलिस को राजेश गौतम की डेड बॉडी मिली थी। उस वक्त माना जा रहा था कि उसका एक्सीडेंट हुआ है। मगर, सीसीटीवी फुटेज ने सारी असलिय खोल कर रख दी।