पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस, जिनके काम काज को लेकर विपक्ष काफी सवाल उठाता रहा है। हालांकि शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शिक्षा विभाग में कई बड़े बदलाव भी किए हैं और बच्चो के भविष्य को लेकर कई फैसले भी वे अमल में लेकर आए है। लेकिन पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से शिक्षा विभाग को लेकर विपक्ष ने कई सवाल भी खड़े किए हैं।
क्या वाकइ में पंजाब में बदला शिक्षा का स्तर?
तो वहीं ऐसे ही सवालों को लेकर हम जनता के बीच में गए। यहां के लोगों से हमने जाना कि क्या वाकइ मे पंजाब में शिक्षा के स्तर में बदलाव आया भी है या नहीं। हमने लोगों से जाना कि क्या शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस का काम काज वाकई में अच्छा है या फिर विपक्ष जो सवाल खड़े करता है क्या उनके आरोपो में कोई दम है। लोगों ने कई तरह के जवाब दिए हैं।
नेताओं ने शिक्षा के मुद्दे पर पहले कभी नहीं की बात- जनता
लोगो का ये कहना था कि इससे पहले पंजाब की राजनीति में भी शिक्षा तंत्र को सुधारने का प्रयास नहीं किया गया था। स्कूल बनाने के मुद्दे पर कभी सरकारों ने बात ही नहीं की थी। लोगों का कहना था कि बस यही कहा जाता था कि अगर यह उम्मीदवार जीत गया तो हमारी गलियां नालियां पक्के करवा देंगे। शिक्षा कितनी जरूरी है यह तो हमें आम आदमी पार्टी के आने के बाद पता चला। इसलिए अब पंजाब के लोगों की सोच बदल चुकी है।
पूर्व की सरकारों पर लोगों ने ही उठा दिए सवाल
जनता ने यह भी कहा कि जब यह वोट मांगने के लिए लोगों में जाएंगे, तब पंजाब के लोग इनसे सवाल पूछेंगे कि आप लोगों ने अपनी सरकारों के वक्त में स्कूल ऑफ एमीनेंस जैसे स्कूल खड़े क्यों नहीं किये थे। लोगों ने पूर्व की सरकारों के काम काज पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कभी हमारे बच्चों के भविष्य के बारे में नहीं सोचा। रोज़गार नहीं दिया, क्यों हमारे बच्चों को दर- दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ दिया था।