(ब्यूरो रिपोर्ट पुनम दूबे)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जो कि हरियाणा के करनाल दौरे पर थे और उनकी यहां पर चुनावी रैली थी। लेकिन इस रैली के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिनकी उन्हें खुद भी उम्मीद नहीं थी। बता दें कि एक शख्स ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर जूता उछाल कर दे मारा। हालांकि जूता मंच से पहले ही जमीन पर गिरा और जूता फेंकने वाले शख्स को सुरक्षा कर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया था।
Read More News:- ‘सिर्फ हरियाणा ही नहीं, देश के विकास व समृद्धि के लिए भी करना है काम’- मनोहर लाल, CM हरियाणा
दिव्यांगता पेंशन बंद होने से था नाराज
जानकारी जो सामने आई, उसके मुताबिक कुरूक्षेत्र निवासी रविंदर सिंह नामक के दिव्यांग ने इस तरह की हरकत की थी। जो कि दिव्यांगता पेंशन बंद होने से नाराज बताया जा रहा था और उसने ये कदम गुस्से में उठाया। अंत्योदय सम्मलेन के समय अचानक से हड़कंप मच गया था। बता दें कि यह घटना उस समय हुई जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपना भाषण खत्म कर मंच से वापिस जा रहे थे।
Read More News:- http://हरियाणा में अगर नहीं किया काम, तो फिर चलेगा ‘गब्बर’ का Action वाला हंटर!
लाभार्थियों के बीच बैठा हुआ था दिव्यांग
जूता फेंकने वाला व्यक्ति दिव्यांग था और वह सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के बीच बैठा हुआ था। हालांकि, स्टेज से ज्यादा दूरी होने के चलते जूता मंच तक नहीं पहुंच पाया और वह मंच और स्टेज के बीच बनी गैलरी में गिरा। इस पूरे घटनाक्रम के बाद वहां हड़कंप मच गया और एकाएक प्रशासन के हाथ पांव ही फूल गए।