सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस व PM मोहम्मद बिन सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि अगर ईरान परमाणु हथियार हासिल करेगा तो सऊदी अरब भी करेगा। वहीं, ‘भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर’ को लेकर सलमान ने कहा कि इससे पैसे और समय की बचत होगी। सलमान ने israel से रिश्ते पर कहा, “हर दिन हम करीब आ रहे हैं।”