एक Video के ज़रिए ऐक्टर Parkash Raj को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बेंगलुरु में Youtube Channel ‘TV Vikram’ पर केस दर्ज किया गया है। सनातन धर्म के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने पर उन्हें धमकी मिली है। शिकायत के मुताबिक, Video में ‘हिंदुओं को क्या करना चाहिए, Parkash Raj को मार देना चाहिए’ कहा गया है।