पंचकूला,03 सितम्बर(विजेश शर्मा):- अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल(गर्म दल) सनातन धर्म की 36 बिरादरी को एकत्रित एवं संगठित कर सनातन धर्म की सेवा सुरक्षा एवं सहयोग के लिए कार्य करता है इसी क्रम में पंचकूला नगर के दल प्रमुख कार्यकर्ता भाई दीपक वाल्मीकि जी ने यूट्यूब चैनल पर सनातन विरोधी यू ट्यूब चैनल BL SACHIVA पर कुछ ऐसी सनातन विरोधी वीडियो देखी जिससे पूरे संगठन एवं सम्पूर्ण सनातन समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है इस चैनल के संचालक ने अपने वीडियो के माध्यम से श्री राम चरित्र मानस रामायण रचयिता भगवान वाल्मीकि महाराज जी एवं अन्य हिंदू देवी देवताओं के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी(विवादित टिप्पणी इस प्रकार है कि यूट्यूब संचालक ने कहा कि भगवान वाल्मीकि महाराज जी अनपढ़ हैं गवार हैं और संपूर्ण वाल्मीकि समाज को भी गाली दी, मर्यादापुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी को कहा उनके पांच बाप है,आचार्य द्रोणाचार्य जी का अपमान किया महादेव भगवान को मांस खाने वाला बताया और चित्र लगाया साथ ही सनातन धर्म को अपमानित किया) की उनका मजाक उड़ाया है जिससे समाज के सभी लोगो में रोष इसी विवादित संबंध में आज राष्ट्रीय दल जिला अध्यक्ष एडवोकेट गर्वेश राणा जी वर्तमान बार वर्तमान बार एसोसिएशन पंचकूला प्रधान जगपाल जगपाल सिंह जी एवं पंचकूला बार एसोसिएशन पूर्व प्रधान सतीश कादियान जी, कालका बार एसोसिएशन पूर्ण प्रधान मान सिंह चंदेल अन्य एडवोकेटगण वेद भूषण महाजन, संदीप अग्रवाल ,संजीव कश्यप , रवींद्र शर्मा , किरणपाल सैनी ,मुकेश राणा ,विकास चहल ,धीरज बैरागी ,भुप्पी राणा मौके और मौजूद रहे ओर आदरणीय जिला पुलिस उपायुक्त पंचकूला से भेंट कर अपील की कृपया कर इस प्रकार के असामाजिक शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी करवाई अमल में लाई जाए और यूट्यूब पर सार्वजनिक रूप से हिंदू देवी देवताओं के कर रहे अपमान के संबंध में तत्काल प्रभाव से यूट्यूब चैनल संचालक के द्वारा की गई अभ्यारण विवादित टिप्पणी पर मुकदमा दर्ज किया जाए इस प्रकार के असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों के अंदर कानून का भय होना चाहिए ताकि यह भविष्य में भी इस प्रकार की गलती ना करें जिससे समाज में शांति भंग न हो आपसी भाईचारा सौहार्द खराब न हो