(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
लगता है कि हरियाणा में चुनाव ही आहट पाते ही बिश्नोई परिवार में टिकट पाने को लेकर घबराहट मच गई है। तभी तो अब केंद्र के नेताओं से मुलाकात की जा रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने पीएम मोदी से मुलाकात की है। परिवार संग पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात कुलदीप बिश्नोई ने की है। बता दें कि इस दौरान उनके साथ रेणुका बिश्नोई, विधायक भव्य बिश्नोई और उनकी धर्मपत्नी भी मौजूद रहीं।
बता दें कि राजस्थान और हरियाणा में लोकसभा चुनाव की टिकट से भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई वंचित रह गए थे। लिहाजा उन्होने हिसार में भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला के कार्यक्रमों से स्वयं को अलग भी कर लिया था। जबकि कुलदीप बिश्नोई भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल भी थे। राजस्थान के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने भाजपा को सत्ता में लाने में अहम भूमिका निभाई थी। वहां कुलदीप प्रदेश चुनाव सह प्रभारी की भूमिका में थे। राजस्थान और हरियाणा में बिश्नोई समाज के काफी संख्या में वोट हैं।
कुलदीप बिश्नोई वैसे भी पार्टियां बनाने, पाला बदलने व गठबंधन की राजनीति करने में माहिर बताए जाते हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रहते उनकी कांग्रेस में दाल नहीं गल पाई थी। ऐसे में यदि कुलदीप सत्ता विरोधी कोई फैसला लेते हैं तो यह उनके राजनीतिक करियर के लिए भी नुकसानदायक साबित हो सकता है।