(ब्यूरो रिपोर्ट पंखिल वर्मा)
अंबाला शहर कालका चौक स्थित गोल्डन ओरकिड में सरार्फा ट्रेडर्स एंड मैनूफैक्चयूर एसोसिएशन के सहोयग से बालाजी इवेंट्स कंपनी द्वारा अंबाला के ज्वैलर्स के लिए सेमिनार आयोजित किया गया। सरार्फा ट्रेडर्स एंड मैनूफैक्चयूर एसोसिएशन अध्यक्ष मदन लाल, प्रधान राजेंद्र कुमार, महामंत्री विजित वर्मा, कोषाध्यक्ष तरुण वर्मा, ब बालाजी इवेंट्स कंपनी प्रदीप शर्मा ने यह जनकारी दी।
राजेंद्र कुमार ने बताया कि इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य अंबाला के ज्वैलर्स को सरार्फा ट्रेडर्स एंड मैनूफैक्चयूर एसोसिएशन की कार्यकारिणी सदस्यों के प्रयासों से अंबाला शहर में दूसरी बार ज्वैलरी एग्जिबिशन बी टू बी व बालाजी इवेंट्स कंपनी के सहयोग से अंबाला में तीन दिवसीय ज्वैलरी शो 24, 25,26 अगस्त 2024 को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के बारे में जानकारी देना रहा।
प्रधान राजिंद्र कुमार ने कहा कि अंबाला शहर में तीन दिवसीय अंबाला ज्वैलरी शो का आयोजन बालाजी इवेंट्स कंपनी द्वारा किया जा रहा है। यह ज्वैलरी शो अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे नियर हिलिंग टच अस्पताल के समीप रिजैंटा सैंट्रल सिटी विलास में 24 अगस्त से आरंभ होगा, जोकि 26 अगस्त तक चलेगा। शो में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल सहित अन्य राज्यों के सभी बिजनेस मैन अपना-अपना बिजनेस को प्रमोट करने के लिए भाग लेंगे।
राजिंद्र कुमार ने कहा कि यह शो ज्वैलर्स व व्यापारी के लिए एक अच्छा मौका है ओर उनके पास जो भी वैरायटी है उसको प्रदर्शनी के रूप में दिखाने का मौका है। उन्होंने कहा कि अंबाला के आस-पास या फिर गांव में छोटे-छोटे दुकानदार बैठै है वे भी इस शो में बढ़ चढ़कर भागीदारी करेगे ओर उनको यहां आकर तरह-तरह की वैरायटी देखने को मिलेगी ओर उनके आने से इस शो में आएगे तो हमारे लिए गर्व की बात होगी। इस ज्वैलरी शो में सरार्फा ट्रेडर्स एंड मैनूफैक्चयूर एसोसिएशन पूरी सपोट कर रही है। इस शो के माध्यम से अंबाला को हमने एक नाम देना है ओर ज्वैलरी व्यवसायी को चमकाने का कार्य किया जाएगा।