(ब्यूरो रिपोर्ट पंखिल वर्मा)
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं चुनाव विभाग के प्रधान सचिव अनुराग अग्रवाल का कहना है कि चुनाव आयोग का प्रयास है कि जो पारदर्शिता संभव है वो बरती जाए। हमारा काम है कि वोटर लिस्ट बिना किसी गलती के हो और पूरी तरह पारदर्शी से हो। इसी के साथ अनुराग अग्रवाल ने ये भी बताया कि 5 जनवरी 2024 को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी और 27 अक्टूबर के बाद में इलेक्ट्रोल रोल उपलब्ध रहेंगे
Read More Stories:- केस दर्ज करने के बाद 24 घंटे मे ही दबोचे लूट के आरोपी, अंबाला CIA 2 की तेज तर्रारी
चुनाव आयोग के पोर्टल पर कर सकते हैं जांच
चुनाव आयोग के पोर्टल पर भी मतदाता अपना नाम सूची में देख सकते है और कोई करेक्शन है तो उसे ठीक भी करवा सकते हैं। हरियाणा में जिसका भी वोट नही है वो फॉर्म 6 भरकर उसके साथ 3 प्रूफ लगाकर भर सकता है। जिसमें कि फ़ोटो, एड्रेस प्रूफ और ऐज प्रूफ़ हो और इसमें अप्लाई करने वाले वोटर्स का नवम्बर तक सभी को वोटर आईडी कार्ड बनाकर भेज दिये जायेंगे।
Read More Stories:- http://‘जो खुद का संगठन नहीं बना पाए, वो आम आदमी पार्टी को कम आंक रहे’, कांग्रेस पर हमलावर अशोक तंवर
हरियाणा में 18 से 19 साल के नए वोटर्स का वोट बनवाने का प्रतिशत 4.29 प्रतिशत होना चाहिए था जो 1.72 प्रतिशत है, जिसके लिए हम जागरूकता अभियान भी विभाग के द्वारा चलाया जा रहा है।
1 thought on “नहीं बना है Voter Card, तो 5 जनवरी से पहले कर दें Apply वर्ना…”