(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल अकसर अपनी इमानदारी को लेकर बड़े- बड़े दावे किया करते थे लेकिन अब जो एक वीडियो सामने आया है उसने ने इमानदारी के दावो की धज्जियां उड़ाकर रख दी है और साथ ही खालिस्तान से फंडिग लेकर आम आदमी पार्टी को खड़ा करने के संगीन आरोप तक लगने लगे हैं।
दिल्ली के CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से खालिस्तान समर्थक पन्नू का एक वीडियो सामने आया है जिसमे वो केजरीवाल और उनकी पार्टी पर भड़ास निकाल रहा है। जो वीडियो जारी किया गया है उसमें पन्नू ने ये दावा किया है कि केजरीवाल ने खालिस्तान से फंडिग लेकर आम आदमी पार्टी को खड़ा किया है।
खालिस्तान समर्थक पन्नू ने तो केजरीवाल पर कइ तरह के संगीन आरोप लगाए हैं। पन्नू का ये कहना हे कि केजरीवाल जो कि खुद को इमानदार होने का दावा करता था वो तो बेईमानों से भी ज्यादा खतरनाक निकला। साथ ही ये दावा भी किया गया है कि साल 2012 से लेकर अब तक केजरीवाल लाखों डॉलर ले गए। 2014 से लेकर अब तक 16 मिलियन डॉलर की फंडिग खालिस्तान के द्वारा आम आदमी पार्टी को की गई है।
शराब घोटाले के मामले में केजरीवाल पहले ही जेल के अंदर हैं तो वहीं ऐसे में अब ये पन्नू द्वारा जारी किया गया नया वीडियो अब केजरीवाल की मुसीबतों को बढ़ाने का काम ही करने वाला हैं।