(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है हिसार लोकसभा सीट पर रणजीत चौटाला को उतारा जा सकता है। पूर्व गृहमंत्री अनिल विज की कैबिनेट में वापिसी भी हो सकती है।
निर्दलीय विधायक व हरियाणा सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने की बीजेपी ज्वाइन । पूर्व सांसद व सिरसा लोकसभा उम्मीदवार अशोक तंवर, जिला अध्यक्ष निताशा सिहाग व जिला यूनिट ने करवाया जॉइन। सिरसा बीजेपी कार्यालय में फूल माला पहन कर करवाई जॉइनिंग। परिवार सहित रणजीत चौटाला पहुंचे भाजपा कार्यालय। रानिया से निर्दलीय विधायक हैं चौधरी रणजीत सिंह चौटाला।हिसार लोकसभा उम्मीदवार हो सकते है चौधरी रणजीत सिंह चौटाला – सूत्र।