(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
प्रदेश के निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) के तहत दोबारा से इलाज शुरू कर दिया जाएगा।आइएमए के आह्वान पर 16 मार्च से आयुष्मान भारत योजना में पैनल से जुड़े निजी अस्पतालों ने आयुष्मान योजना के तहत इलाज बंद कर दिया था।
इस कारण मरीजों को सरकार की इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था। मंगलवार शाम को आइएमए पदाधिकारियों की आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) के सीइओ व अन्य पदाधिकारियों से बैठक हुई।
इसमें आइएमए (IMA News) की करीब सभी मांगों को मान लिया गया। इनमें आयुष्मान योजना के तहत पैनल से जुड़े निजी अस्पतालों की बकाया राशि को 15 अप्रैल तक जारी करने की बात कही है।