(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
शंभू बॉर्डर पर जो किसान आंदोलन की आड़ में उपद्रव करने वालों के खिलाफ पुलिस अब सख्ती करने जा रही है। पुलिस द्वारा रखे गए बैरिकेट्स तोड़ने व सरकारी संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने वाले अब पुलिस के राडार पर हैं।
अंबाला पुलिस ने कई ऐसे उपद्रवियों की फोटो सांझी की जिन्होंने आंदोलन में पुलिस की टीम पर हमला किया था और पत्थर मारा था। एक नहीं दो नहीं बल्कि ऐसी कई फोटो पुलिस ने सांझी की है जिनको अंबाला पुलिस पासपोर्ट कार्यालय के साथ साथ , मिनिस्ट्री आफ होम एफेयर और भारतीय एम्बेसी से सांझा करने जा रही है ताकि इनके पासपोर्ट और वीजा रद्द किये जा सकें।
पुलिस ने शंभु बॉर्डर पर लगे क्वालिटी पीटीटी सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन से ऐसी तस्वीरों को निकालना शुरू कर दिया है। अंबाला पुलिस के डीएसपी जोगिन्दर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की इन तस्वीरों को वो पासपोर्ट ऑफिस के साथ साथ , मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर और भारतीय एम्बेसी में भेजेंगे ताकि पहचाने गए इन युवकों के पासपोर्ट और वीजा रद्द हो सकें।