(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
हिमाचल में बड़ा उलट फेर हुआ है। बहुमत के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी राज्यसभा चुनाव हार गए और भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन की जीत हुई है। दोनों ही प्रत्याशियों को बराबर 34- 34 वोट मिले। टाई होने के बाद पर्ची डाली गई। जिसमें भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट के लिए मंगलवार को विधानसभा परिसर में हुए मतदान का नतीजा घोषित हो गया है। सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी को हराकर भाजपा के हर्ष महाजन ने राज्यसभा चुनाव जीत कर इतिहास रच दिया है। दोनों दलों के प्रत्याशियों को 34-34 वोट मिले थे। इसके बाद पर्ची से फैसला हुआ जिसमें भाजपा ने बाजी मारी।