(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
22 जनवरी को एक ओर जहां अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर इस पर आंतकी खतरा भी मंडरा रहा है। बता दें कि एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है और जानकारी दी है कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले राजनेताओं और नौकरशाहों के लिए बड़ा खतरा मंडरा रहा है। असमाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं।
खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियों की एक बैठक भी हुई, जिसमें इस खतरे से निपटने के लिए समीक्षा कर व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दे दिए हैं। साथ ही सुरक्षा बलों को समारोह से पहले ही सतर्क रहने के लिए कहा गया है। जिससे कि आतंकवादी संगठन और उससे जुड़े तत्व आसपास के इलाकों में अपनी पैठ ना बना सके। सुरक्षा बलों को निर्देश दिए गए हैं कि आसपास के इलाकों में लगातार तलाशी अभियान जारी रखें।