(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
कनाडा में छिपे गोल्डी बराड़ को केंद्र सरकार ने आतंकी घोषित कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गैंगस्टर सतविंदर सिंह उर्फ सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ को UA(P)A के तहत आतंकवादी घोषित किया है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड भी है। गोल्डी बराड़ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड बताया जाता है। उसने रैपर हनी सिंह और अभिनेता सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी थी।
UA(P)A से गोल्डी बराड़ पर क्या पड़ेगा असर?
जब किसी व्यक्ति को इस अधिनियम के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया जाता है, तो वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह एक आम अपराधी नहीं रह जाता। गोल्डी बराड़ को इस अधिनियम के तहत आतंकवादी घोषित करने के बाद अब उस पर से सामान्य अपराधी का टैग हट गया है और वह गंभीर अपराधों की श्रेणी के तहत आतंकवादी की श्रेणी में आ चुका है। इसका मतलब होता है कि जो शख्स आतंकवादी है वह किसी देश का नहीं होता और ऐसे में उस शख्स को जिस भी देश में पकड़ा जाता है वहां से उसे प्रत्यर्पण की सुविधा न होने पर डिपोर्ट भी किया जा सकता है।
गोल्डी बराड़ के खिलाफ आतंकवादी अधिनियम के साथ- साथ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत भी मुकदमा चल रहा है। इंटरपोल भी उसके खिलाफ नोटिस जारी कर चुका है और साथ ही भारत में उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुका है। लिहाजा ऐसे में कनाडा की सरकार पर नैतिक दबाव के साथ- साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दबाव पड़ेगा कि वह एक आतंकवादी और मनी लांड्रिंग के अपराधी को देश को सौंप दे।
आखिर कौन है गोल्डी बराड़?
गोल्डी बराड़ पंजाब के मुक्तसर के आदेश नगर का रहने वाला है। बाद में गोल्डी बराड़ का परिवार फरीदकोट में शिफ्ट हो गया था। पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक गोल्डी बराड़ कई अपराधों को अंजाम दे चुका है। कॉलेज के दिनों से ही गोल्डी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में आया था और धीरे- धीरे गोल्डी गैंग्सटर लॉरेंस का राइट हैंड बन गया। साल 2017 में गोल्डी भारत से कनाडा चला गया। कनाडा पहुंचकर ही गोल्डी लॉरेंस की गैंग चला रहा है।