(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
अगर आप भी अपने वाहन को घर के बाहर खड़ा करते हैं, तो जरा सावधान हो जाइए। क्योंकि पलक झपकते ही आपका वाहन चोरी हो जाएगा और किसी को कानो कान खबर भी नहीं होगी । वाहन चोर अब कानून के डर से बेखौफ हैं और दिन दिहाड़े वाहन चोरी की वारदातो को अंजाम देने से भी गुरेज नहीं करते है। नया मामला अंबाला शहर का है, जहां घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को दो बदमाश ले उड़े।
दीपक ग्रोवर नाम के शिकायतकर्ता ने बाइक चोरी की FIR भी दर्ज करवाई है, जिस पर फिल्हाल जांच पड़ताल जारी है। बाइक चोरी से जुड़ा एक CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसमें दोनों वाहन चोरों को साफ तौर पर देखा जा सकता है। दोनों ही बदमाश गली में पैदल चलकर आते हैं और घर के बाहर खड़ी बाइक को चुराकर उस पर बैठ कर रफूचक्कर हो जाते हैं।
बता दें कि पूरी वारदात तकरीबन एक हफ्ता पहले की है। दीपक नाम के शिकायकर्ता की मानें तो 24 दिसंबर को उसने अपनी HR01AJ-6333 नबर सिल्वर रंग की सपलैंडर मोटरसाइकिल को घर के बाहर खड़ा किया था। शाम 4 बजे के करीब जब बाहर गया तो मोटरसाइकिल गायब मिली। सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो होश फाक्ता हो गए क्योकि वाहन चोर मोटरसाइकिल को ले उड़े थे।
इस पूरे मामले की शिकायत पंजोखरा पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई है, जिस पर कार्रवाई जारी है। देखने वाली बात होगी कि पुलिस आखिर कब तक वाहन चोरों को काबू कर पाती है।