(ब्यूरो रिपोर्ट पंखिल वर्मा)
अयोध्या मे रामलला के दर्शनों को उत्सुक श्रद्धालुओं के लिए CM मनोहर लाल ने एक बड़ी घोषणा की है। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद हरियाणा के बुजुर्गों को राम लला के दर्शन करवाए जाएंगे। बता दें कि ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ के तहत अयोध्या में दर्शन करने का मौका मिलेगा।
बता दें कि इसी साल 2023 में हरियाणा सरकार ने ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ की शुरूआत की थी। आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण लोग तीर्थ यात्रा का सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ की शुरुआत की थी। योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक बुजुर्गों को राज्य सरकार द्वारा मुफ्त में तीर्थ दर्शन कराए जाते हैं। तीर्थ दर्शन योजना का लाभ हर धर्म का व्यक्ति उठा सकता है।
बता दें कि सीएम ने वर्ष 2024 की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को नववर्ष की अग्रिम बधाई देते हुए बड़ी घोषणा की। ये भी बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की तर्ज पर सीएम ने लोगों से विशेष चर्चा कार्यक्रम की शुरूआत क थी, जिसकी उन्होंने ‘गोल्डन जुबली’ भी मनाई। इसी मौके पर उन्होने अयोध्या मे राम लला के दर्शन करवाने का ऐलान किया।