(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
एस. एस. लिटिल एंजल कॉन्वेंट स्कूल, मछोंडा में “अभिनंदन 2024 समारोह“ धूमधाम से आयोजित किया गया। इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि भाजपा नेता व समाज सेवी कपिल विज ने अपने साथियों के साथ शिरकत की। उन्होने स्कूल से जुड़ी अपनों यादों को साझा करते हुए कहा कि तीसरी कक्षा तक वे इसी संस्था के स्कूल में पढ़े हैं व उन्हें तबला बजाने का शौक था। अपने बचपन की बातें व अपने माता पिता को याद करते हुए कपिल विज कुछ पल के लिए भावुक हो गए।
कपिल विज ने ये भी बताया कि यह संस्था लगभग 70 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपना मुकाम बनाये हुए है व अब इस संस्था के अम्बाला छावनी में 3 स्कूल हैं। इस स्कूल में शिक्षा के साथ साथ बच्चों के टेलैंट को निखारने का काम किया जाता हैं। उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल, अध्यापक गण व स्कूल प्रशासन का धन्यवाद किया। कपिल विज और संजीव वालिया ने बच्चों को मिठाइयों के लिए ग्यारह ग्यारह हजार की धनराशि स्कूल प्रशासन को भेंट की।
इस अवसर पर चंद्रपुरी से पूर्व पार्षद व भाजपा शक्ति प्रमुख सुरेश सिंह, प्रकाश चन्द्र, टेक चंद, जगदीश चंद्र, बहादुर सिंह, शिव नंदन व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।