(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
साल के आखिरी महीने दिसंबर की शुरूआत होने वाली है और ऐसे में बैंकिंग, टेलीकॉम, टेक्नोलॉजी सहित कई अन्य सेक्टर में बड़े बदलाव देखने होने जा रहे हैं। जिसके बारे में आपको जानकारी होनी ही चाहिए। सिम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, गैस सिलेंडर से जुड़े कई नियम बदलने वाले हैं।
बिना KYC नहीं खरीद सकेंगे सिम कार्ड
सिम कार्ड को लेकर केंद्र सरकार द्वारा नए नियम 1 दिसंबर से लागू होने जा रहे हैं। दूरसंचार विभाग के मुताबिक, अब बिना केवाईसी प्रक्रिया के सिम कार्ड खरीदा नहीं जा सकेगा। इसके अलावा एक आईडी पर सीमित सिम कार्ड बेचने का नियम भी लागू होने जा रहा है। इसका उल्लंघन करने वाले दोषी को 10 लाख रुपये तक का जुर्माना और जेल भी हो सकती है।
लागू किए जाएंगे लोन के नए नियम
1 दिसंबर 2023 से आरबीआई द्वारा लोन संबंधी नियम लागू किए जाएंगे। इसके तहत बैंक द्वारा लोन देने के लिए जमा किए गए संपत्ति के दस्तावेजों को लोन चुकाने के 1 महीने के भीतर वापस करना जरूरी होगा। अगर कोई बैंक ऐसा नहीं करता है तो उसे 5,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
LPG की किमतों में हो सकता है बदलाव
नवंबर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। उम्मीद है कि शादी के सीजन के कारण भी इसकी कीमत बढ़ सकती है। घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बदलाव की संभावना नजर नहीं आ रही है।