अंबाला के गाँव दुखेड़ी में इन दिनों दहशत का माहौल बना हुआ है। जहां रात के अंधेरे मे एक संदिग्ध व्यक्ति सफेद रंग के धोती कुर्त्ते में आता है और घर में सो रही महिलाओ पर वार करता है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध व्यक्ति अपने सिर पर लोहे के जाल का हेलमेट लगा कर नंगे पांव गांव में घुसता है और दहशत फैलाने का काम कर रहा है।
Read More News:- मल्टी लेवल पार्किंग के रूप में अंबाला कैंट को सौगात, लोगों ने मंत्री अनिल विज को कहा ThankYou
मंदिर और खेड़े में पूजा करता है संदिग्ध
गांव के लोगों की माने तो संदिग्ध व्यक्ति पहले मंदिर और खेड़े में दिया जलाकर पूजा करता है और उसके बाद लोगों के घरों में घुसकर महिलाओं पर वार करता है। फिर अचानक से आँखों के सामने से ओझल भी हो जाता है। गांव में दहशत फ़ैलाने वाला शख्स CCTV कैमरों में कैद हुआ है। गाँव में डर का माहौल है और लोगों ने ठीकरी पहरा लगाना शुरू कर दिया है।
Read More News:- ‘अवैध माइनिंग के मुद्दे पर क्या कर रही BJP सरकार,’ AAP नेता ने पूछ डाले तीखे सवाल
आंखों के सामने से हो जाता है ओझल
स्थानीय निवासी की माने तो श्मशान घाट में उस व्यक्ति को घुसते हुए देखा है और ग्रामीणों ने उसका पीछा किया लेकिन वहां लगी गाड़ियों में कहां गायब हो गया पता ही नहीं चला। इससे गांव वाले काफी चिंतित हैं। गांव के सरपंच का कहना है कि संदिग्ध व्यक्ति 26 अक्टूबर की रात को गांव के एक घर में घुसा और जैसे घरवालों ने शोर मचाया तो वो वहां से भाग गया और दूसरे घर में जा घुस गया। फिर इसके बाद एक एक कर वो तीन घरों में धावा बोलता रहा।
ठीकरी पहरा दे रहे नौजवान
अब वो संदिग्ध व्यक्ति कौन है और कहां से आया है ये तो अपने आप में एक रहस्य है। फिलहाल गांव के नौजवान ठीकरी पहरा लगा रहे है और पुलिस को भी इस बारे में जानकारी दे दी गई है।