अम्बाला छावनी में अक्सर पार्किंग को लेकर बड़ी समस्या बनी रहती थी लेकिन अब उम्मीद है कि लोगों को जल्द ही इससे निजात मिलेगी। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने तकरीबन 19.38 करोड़ की लागत से बने 3 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग का उद्घाटन किया। इस मल्टीलेवल पार्किंग में लगभग 400 के करीब चौपहिया वाहन और 350 दो पहिया वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा।
Read More News:- ‘अवैध माइनिंग के मुद्दे पर क्या कर रही BJP सरकार,’ AAP नेता ने पूछ डाले तीखे सवाल
3 शिफ्टो में 15 कर्मचारियों को किया गया नियुक्त
इन वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था के लिए 3 शिफ्टो में 15 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है, ताकि वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था बनाई जा सके। मंत्री अनिल विज की माने तो इसके लिए एक शुल्क भी तय किया गया है और आने वाले समय में लिफ्ट भी इस मल्टी लेवल पार्किंग में लगाई जाएगी’।
Read More News:- PU में आखिर कब तक धरने पर बैठे रहेंगे Dental Collage के Students?
लोगों ने गृहमंत्री अनिल विज का किया धन्यवाद
मल्टी लेवल पार्किंग को लेकर लोगों ने गृहमंत्री अनिल विज का धन्यवाद किया और कहा कि, ‘हमें पार्किंग की बहुत ज्यादा जरूरत थी और अब पार्किंग बनने से बाजारों में जाम नहीं लगेगा’ लोगों ने कहा कि इनका काम अब ज्यादा अच्छे से चलेगा, जो भी व्यक्ति बाजार में सामान खरीदने आएगा, वह अपने वाहन को पार्किंग में पार करके बाजार में आसानी से घूम पाएगा और बाजारों में भीड़ भी नहीं लगेगी।
1 thought on “मल्टी लेवल पार्किंग के रूप में अंबाला कैंट को सौगात, लोगों ने मंत्री अनिल विज को कहा ThankYou”