(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
लोकसभा के चुनाव नजदीक हैं तो वहीं ऐसे में हरियाणा में नेताओं का विरोध लगातार जारी हैं। कभी बीजेपी के उम्मीदवारों का विरोध तो कभी जेजेपी के विधायक व हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला का विरोध। तो वहीं अब जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला को भी विरोध का सामना करना पड़ा है।
जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला बवानीखेड़ा के विभिन्न गांवों में जनसभाओं को संबोधित करने पहुचे थे। इस दौरान गांव कुंगड़ में किसानों ने अजय चौटाला की गाड़ी को रोका और काले झंडे दिखाए। अजय चौटाला को गांव में होने वाले कार्यक्रम में शामिल नहीं होने दिया। अजय चौटाला को विरोध ला सामना करना पड़ा और गांव से वापिस लौटना पड़ा।
अजय चौटाला ने किसानों से बात करने की कोशिश भी की लेकिन किसानों ने अजय चौटाला की कोई बात नहीं सुनी। किसानों व ग्रामीणों ने कहा किसानों को बीमारी बताने के बयान से किसान खफा हैं । किसानों ने कहा कि किसी भी सुरत में बवानीखेड़ा हलका के गांवों में घुसने नहीं देगें।