(ब्यूरो रिपोर्ट पंखिल वर्मा)
हरियाणा की नवगठित भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। इस दौरान सात विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
जिसके बाद से अंबाला में असीम गोयल के निवास पर जश्न का माहौल देखने को मिला।असीम गोयल के मंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिली।
कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी चलते हुए एक दूसरे को लड्डू खिला कर मुँह मीठा करवाया तो वहीं ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरकते दिखे।
विधायक असीम गोयल को मंत्री बनाने पर कार्यकताओं भाजपा के शीर्ष नेताओं का धन्यवाद किया और कहा कि अंबाला शहर वाशियों के लिए गर्व का विषय है और अंबाला शहर में जो पेंडिंग प्रोजेक्ट है वो अब पुरे होंगे।