(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
हरियाणा में घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है। जिसे देखते हुए सरकार के द्वारा स्कूलों में छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली से तीसरी कक्षा तक की छुट्टियों को 20 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।
तो वहीं चौथी और पांचवी कक्षा के बच्चों की छुट्टियों का निर्णय जिला शिक्षा अधिकारी लेंगे। जबकि जबकि छठी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। उनकी माने तो सुबह 10ः00 से शाम 4ः00 बजे इन स्कूलों का समय रहने वाला है।