(ब्यूरो रिपोर्ट)
31 दिसंबर की रात शाहाबाद मारकंडा में सचिन वधवा नाम के एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया था। तो वहीं अब उस हत्या की जिम्मेदारी बबीहा गैंग के एक सदस्य ने ली है। सोशल मीडिया पर दविंदर बंबीहा नाम के एक गैंगस्टर ने पोस्ट साझा की है, जिस पर लिखा है कि सचिन की हत्या लक्की पटियाल आरमेनिया नाम के गैंगस्टर ने की है।
बता दें कि सचिन नाम के दिव्यांग युवक को सैलून में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था। दिव्यांग सचिन सेलून में बाल कटवाने गया था, जहां एक नकाबपोश ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी।
आपको ये बता दें कि हमारे पत्रकार को मनदीप बंबीहा ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि सचिन नाम का युवक इनके एंटी लोगों के लिए काम कर रहा था। यानि के दविंदर बंबीहा ग्रुप के खिलाफ मृतक सचिन नाम का युवक काम कर रहा था। फोन पर हमारे पत्रकार को ये जानकारी भी दी गई कि सचिन फर्जी पासपोर्ट बनाकार इनके विरोधी लोगों को बाहर भेजने का काम कर रहा था। इसके अलावा मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर भी बड़ी बात कही है। ये कहा गया है कि दो नंबर के पैसे को सफेद करने का काम करता था।
इसी के साथ आपको बता दें कि मनदीप नाम के गैंगस्टर ने फोन पर दावे के साथ कहा कि जल्द ही किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। आपको ये भी बता दें कि दविंदर बंबीहा ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट किया है उसमें भी ये साफ तौर पर चेतावनी लिखी है कि शाहाबाद के बाद अब अगली बारी करनाल की है, जहां किसी इमिग्रेशन वाले की हत्या हो सकती है। इसके साथ ही इस पोस्ट के आखिर में ये भी लिखा है दविंदर बंबीहा के खिलाफ जाने वाले हर एक शख्स का यही अंजाम होने वाला है।