(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
घर से आपने अकसर कीमती गहने और रूपयों के चोरी होने की खबरें तो बहुत देखी और सुनी होगी लेकिन क्या अपने कभी गमलों के चोरी होने के बारे में सुना है। चंडीगढ़ के साथ लगते मोहाली में आजकल गमला चोरी होने की वारदातें सामने आई है और लोग इससे परेशान हैं। मोहाली के सेक्टर- 78 का ये मामला है, जहां पर इन दिनों एक गमला चोर गिरोह सक्रिय है।
Read More News:- टांगरी नदी के उफान से निपटने को ‘पक्का’ समाधान करेंगे मंत्री अनिल विज
बीते 7 दिनो के अंदर ही गमला चोरी के तकरीबन 10 मामले सामने आ चुके हैं। सीसीटीवी में जो लड़कियां कैद हुई हैं, वो एक गाड़ी से उतरकर आती हैं गमले को चुराती हैं और गाड़ी में ही बैठकर दोबारा फरार भी हो जाती हैं। दिखने में तो लड़कियां अच्छे खासे घर की लगती हैं लेकिन इस तरह से गमला चोरी की वारदात लोगों को परेशान कर रही है।
Read More News:- बेजुबान जानवरों को लड़वाने की आखिर क्या है परंपरा! क्यों पुलिस से भिड़ रहे लोग?
आपको ये भी बता दे कि सेक्टर 78 में गमला चोरी के अलावा घर से इन्वर्टर, महंगी साइकिल भी चोरी हुई है। सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद भी हुए हैं। लोगों पुलिस प्रशासन से चोरों को पकड़ने के लिए गुहार लगा रहे है। देखने वाली बात होगी कि इस मामले में पुलिस क्या करती है और कब तक इन गमला चोरों को पकड़ पाती है।
1 thought on “सोना- चांदी नहीं, यहां पर हो रही गमलों की चोरी, CCTV में कैद गाड़ी वाली गमला चोरनियां”