(पंखिल वर्मा, चंडीगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट)
रादौर के गांव खेड़ी लक्खासिंह में सुबह एक जिम के बाहर चार से पांच बदमाशों द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में नया मोड़ आ गया है। इस हमले के पीछे बंबीहा ग्रुप का हाथ होने का शक जताया जा रहा है।। बता दें कि बदमाशों द्वारा किए गए इस जानलेवा हमले में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
रादौर का गांव खेड़ी लक्खासिंह की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी थी। गांव में स्थित जिम से तीन युवक जैसे ही बाहर खड़ी अपनी गाडी में बैठने लगे तभी दो बाईक पर आए चार से पांच बदमाशों ने तीनो पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवकों की पहचान गांव गोलनी के वीरेंद्र राणा और यूपी के शामली के रहने वाले पंकज मलिक के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल हुआ युवक गांव उन्हेड़ी का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल मौके पर पंहुचे और मौके का मुआयना किया।