आरा । आपको बता दे की कल बिहार के भोजपुर जिले से सोमवार को पुलिस ने वहां के बगीचे में पेड़ से लटके एक प्रेमी का शव बरामद किया है।
इसे आत्महत्या मान रही है, बता दे कि पुलिस के अधिकारी ने कल यानी सोमवार को बताया कि, लोगो ने हमें सूचना दिया, जिसके बाद हमें सूचना मिलने के बाद हम संदेश टोला स्थित एक बगीचे के एक पेड़ से लटका युवक युवती का शव बरामद किया।
दोनों की पहचान कर ली गई है, युवक का नाम निरंजन पासवान उम्र 22 साल और युवती का नाम रोजी खातून उम्र 20 साल।
बता दें कि वहां के थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि गांव के लोगों से उन्हें पता चला है कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है दोनों के बीच काफी दिनों से बहुत ही प्रेम था।
संदेश के थाना प्रभारी सुदय कुमार ने बताया कि गांव के लोगों के मुताबिक यह प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। दोनों के बीच पिछले काफी दिनों से प्रेम था।
उन्होंने कहा कि प्रेम में असफल होने के कारण दोनों ने आत्महत्या कर ली है ऐसा मुझे प्रतीत हो रहा है।
पुलिस हर पहलू से इस मामले की जांच कर रही हो शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है उसमें रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।