पटना: राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जनता से एक अपील की है कि केंद्र सरकार की बेरोजगारी और सरकारी संस्थाओं के निजीकरण के खिलाफ बिहारवासी बुधवार 9 सितम्बर को 9 बजे रात में 9 मिनट तक के लिए घर का लाइट बन्द कर सिर्फ एक दीया, लालटेन या मोमबत्ती जलाएं।
तेजस्वी ने मंगलवार की रात 9 बजे अपने फेसबुक लाइव में अपील जनता से की है। उन्होंने कहा कि यह राजद का आंदोलन नहीं है बल्कि बेरोजगार युवक और कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं ने यह आंदोलन शुरू किया है।
परन्तु राजद इसका भरपूर समर्थन करेगा है। इसके साथ ही बेराजगारों के हाथ में हाथ मिलाकर नौ मिनट के लिए पहले से तय समय पर मोमबत्ती या लालटेन जलाने की अपील करता हूँ। वह खुद अपनी मां राबड़ी देवी के साथ बुधवार को तय समय पर अपनी छत पर लालटेन लेकर खड़े रहेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि अगर राजद को मौका मिला तो किसी भी जाति धर्म का कोई भी काबिल युवा बेरोजगार नहीं बैठेगा। इसके लिए हमारे विशेषज्ञों की टीम रोडमैप बना रही है। जल्द ही हम रोडमैप के साथ युवाओं के सामने आयेंगे।